अगर आप मिडरेंज के बजट में एक नया स्मार्टफ़ोन लेने की सोच रहे है तो हॉनर लेकर आ रहा है, एक तगड़ा 5G स्मार्टफ़ोन जिसका नाम Honor X7b 5G है, इसके लीक्स सामने आ गये है,
जैसा की आप सब जानते होंगे की हॉनर एक चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी है, हालही में कम्पनी ने अपने Honor 90 Smart को भारत में लांच किया था, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है,
Android v13 पर बेस्ड इस फ़ोन मीडियाटेक डाईमेंसिटी 6020 के चिपसेट के साथ 2.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा
Honor के इस फ़ोन में 6000mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी दिया जायेगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 35W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, जिससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में कम से कम 75 मिनट का समय लगेगा.
Honor X7b 5G के रियर में 108 MP + 2 MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, टाइम लैप्स, स्लो मोशन डिजिटल ज़ूम जैसे और भी कई फीचर्स मिलेंगे