अपने Pova सीरीज के अंतर्गत एक तगड़ा स्मार्टफ़ोन जिसका नाम Tecno Pova 6 Neo है, इसमें 8GB रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम और 6000mAh बैटरी दिया जाएगा. साथ ही कम्पनी इसे 10 से 12 हज़ार के प्राइस पॉइंट में लांच करेगी.
Tecno Pova 6 Neo में 50MP प्राइमरी कैमरा और 6.78 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिल जायेगा. आज हम इस लेख में Tecno Pova 6 Neo Launch Date in India और Specification की सारी जानकारी साझा करेंगे.
Tecno Pova 6 Neo Launch Date in India के बारे में तो कम्पनी ने अभी तक कोई अधिकारिक सुचना नहीं दी है, जबकि इस फ़ोन को कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया है. टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध न्यूज़पोर्टल्स का दावा है की यह फ़ोन भारत में 22 अप्रैल 2024 को लांच होगा.
Android v14 पर बेस्ड इस फ़ोन में मीडियाटेक हिलिओ G99 के चिपसेट के साथ 2.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा
Tecno Pova 6 Neo में 6.78 इंच का बड़ा IPS LCD पैनल दिया जायेगा, जिसमे 1080 x 2460px रेजोल्यूशन और 396ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन पंच होल डिस्प्ले के साथ आएगा
Tecno Pova 6 Neo के रियर में 50 MP + 2 MP का ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, पनोरमा, टाइम लैप्स, पोर्ट्रेट, डिजिटल ज़ूम, फेस डिटेक्शन जैसे और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे